¡Sorpréndeme!

महामारी, बेरोजगारी, किसान और असंतुष्ट भगवाधारी, योगी आदित्यनाथ की 4 चुनौतियां | UP Elections 2022

2021-06-24 2 Dailymotion

UP Elections 2022: औपचारिक ऐलान भले ही ना हुआ हो, मगर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल तो बज ही चुका है...एक बात तो करीब करीब साफ हो चुकी है कि 2022 का चुनाव बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेहरा बनाकर ही लड़ेगी। मगर सीएम योगी के लिए मिशन 2022 की राह आसान नहीं है...कोरोना महामारी को लेकर लोगों का गुस्सा, बढ़ती बेरोजगारी, किसान आंदोलन और खुद बीजेपी के अंदर नाराज एक वर्ग...इन चार चुनौतियों से निपटने बिना योगी जी के लिए सूबे की सियासत पर कब्जा जमाए रखा, बेहद मुश्किल साबित होगा...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...